23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रुझान से लगता है कि जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं : मोदी

बालेश्वर : लोकसभा चुनावों में भारी मतदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि चुनावों के रुझान से ऐसा लगता है कि उनकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं. मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि राज्य के लोगों ने कल मतदान केंद्रों पर उनकी पार्टी के […]

बालेश्वर : लोकसभा चुनावों में भारी मतदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि चुनावों के रुझान से ऐसा लगता है कि उनकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं.

मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि राज्य के लोगों ने कल मतदान केंद्रों पर उनकी पार्टी के प्रति जो लगाव दिखाया, उससे उनके प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है.
ओडिशा में कांग्रेस की बजाय भाजपा नवीन पटनायक को मुख्य चुनौती देती दिख रही है.उन्होंने कहा, ओडिशा के मतदान केंद्रों पर कल चुनाव में दिखे रुझान और आपके लगाव से ऐसा लगता है कि मेरी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं. यह विशेष तौर पर आपके प्रति है.

मोदी ने कहा, आपने हमेशा मुझे प्यार दिया है और मैं यह ब्याज सहित लौटाऊंगा. हालांकि मैं भगवान सोमनाथ की धरती पर पैदा हुआ हैं, लेकिन भगवान जगन्नाथ की भूमि के लोगों के प्रति मेरा प्यार कम नहीं है. राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर कल मतदान हुआ और शेष 11 सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा.

ओडिया भाषा में पढ़ने, लिखने में कथित अक्षमता के लिए बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक की आलोचना करते हुए मोदी ने हैरत जताई कि आखिर 15 साल से लोग उन्हें बर्दाश्त कैसे कर रहे हैं.

मोदी ने कहा ह्यजो आदमी आपकी भाषा ही नहीं समझता, आपकी पीड़ा महसूस नहीं करता वह आपको बेहतर प्रशासन कैसे देगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बरसते हुए मोदी ने कहा आपने केंद्र में मैडम सोनिया को दस साल और इस सरकार को 15 साल दिए, मुझे 60 महीने दीजिये. क्या आपके मुख्यमंत्री आपसे मिलते हैं ? क्या आपको ऐसे लोगों की जरुरत है ? एक ऐसे आदमी को आपने 15 साल से बर्दाश्त किया जो आपकी भाषा नहीं समझता. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में कई घोटाले हुए लेकिन उनकी चर्चा नहीं हुई क्योंकि केंद्र में हुए बडे घोटालों के कारण वह दब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें