नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पत्नी चार धाम की यात्रा पर चलीं गयीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार वह मोदी को पीएम बनते देखना चाहतीं हैं. उन्होंने इसके लिए व्रत भी रखना शुरु कर दिया है. जशोदाबेन इसके लिए दिन में एक बार हीं भोजन करतीं हैं. यहां तक की उन्होंने चावल खाना और चप्पल पहनना तक छोड़ दिया है. फिलहाल वह अपने 40 साथियों के साथ चार धाम की यात्रा पर चलीं गयीं हैं.
गौरतलब है कि वडोदरा से नामांकन के दौरान पेश हलफनामे में जशोदाबेन को पत्नी के रूप में दर्ज करने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने सीधा हमला बोला कि जो व्यक्ति पति होने का धर्म नहीं निभा पाया, वह राष्ट्र धर्म क्या निभाएगा. वहीं कांग्रेस के ही गुजरात के नेता शंकर सिंह वाघेला ने इस मामले में मोदी का समर्थन किया है.
जशोदाबेनवो नाम है जो कई सालों से नरेंद्र मोदी का पीछा करता रहा है, वो नाम जो मोदी को सवालों के कटघरे में खड़ा करता रहा हैलेकिन मोदी हमेशा खामोश रहे, न ही जशोदाबेन के नाम पर कभी हामी भरी और ना ही कभी खंडन किया. पर सालों की चुप्पी वडोदरा में मोदी के नामांकन भरते वक्त टूट गई. पहली बार नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने जशोदाबेन के साथ अपने रिश्ते को कबूल कर लिया . सार्वजनिक जीवन में पहली बार मोदी ने ये माना कि जशोदाबेन उनकी पत्नी हैं.