नई दिल्ली: भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत खेल में खुद को साबित करने के बाद फिल्मों में काम करने से उन्हें ‘एकजुट होकर काम करने’ की महत्ता समझने में काफी मदद मिली. भारत के पहले ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप विजेता विजेंदर फिल्म ‘फुगली’ के जरिये बालीवुड में कदम रखने को तैयार हैं.
विजेंदर ने प्रेट्र से कहा, ‘‘पहली बार फिल्म का हिस्सा बनने के बाद मैंने एकजुट होकर काम करने की महत्ता महसूस की क्योंकि मेरा खेल व्यक्तिगत खेल है जिसमें पूरी जिम्मेदारी मेरी होती है. इसलिये टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव था और मैंने इससे संयमित रहना भी सीखा. ’’
दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज ने कहा, ‘‘जब आप रिंग में होते तो मुक्केबाजी पूरी तरह से आक्रामक रहने और लय को बनाये रखने का खेल है लेकिन फिल्मों में मैंने महसूस किया कि एक कदम पीछे लेना और संयमित रहना कितना महत्वपूर्ण है. वैसे मुक्केबाजी और फिल्में करना दोनों ही कठिन हैं. ’’ ‘फुगली’ का ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया, जो चार मनमौजी दोस्तों की जिंदगी पर आधारित कामेडी थ्रिलर है.