चेन्नई:मंगल ग्रह के लिए भारतीय अंतरिक्ष मिशन ने बुधवार को पृथ्वी से इस ग्रह तक पहुंचने की आधी दूरी तय करके इतिहास रच दिया और यह सूर्य की कक्षा में है. भारतीय अंतरक्षि अनुसंधान संगठन (इसरो) के सूत्रों ने कहा कि मंगल मिशन के अंतरिक्ष यान ने भारतीय समयानुसार सुबह 9:50 बजे मंगल की ओर आधा मार्ग तय कर लिया और इस तरह सूर्य की दीर्घवृत्ताकार कक्षा में 33.75 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है. उन्होंने कहा कि विमान तक संदेश पहुंचने और जवाब आने तक चार मिनट 15 सेकेंड लगे.
संयोग है कि अंतरिक्ष यान मंगल के रास्ते में आधी दूरी पार कर चुका है, वहीं एक दिन पहले ही पृथ्वी इस लाल ग्रह के सबसे करीब थी. वैज्ञानिकों ने कहा कि मिशन पूरी तरह सही से चल रहा है. इसरो लगातार अपने गहन अंतरिक्ष नेटवर्क की मदद से अंतरिक्ष यान पर नजर रख रहा है जिसे नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला की मदद मिल रही है. यान पर लगे पांच वैज्ञानिक उपकरण सही स्थिति में हैं. इसरो के एक बयान के अनुसार, ‘जल्दी ही पृथ्वी पर स्टेशनों से संचार स्थापित करने के लिहाज से अंतरिक्ष यान के हाई गेन एंटिना की सेवाएं ली जायेंगी.’ भारत के पहले मंगल मिशन को पिछले साल 5 नवंबर को सफलतापूर्वक भेजा गया था.