नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की स्टूडेंट इकाई एनएसयूआइ को बड़ी सफलता मिली है. एनएसयूआइ ने अध्यक्ष पद समेत तीन बड़े पदों पर कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद की रेस में एनएसयूआइ के रॉकी तुसीद ने एबीवीपी के रजत चौधरी को हराया है. इसके अलावा एनएसयूआइ ने उपाध्यक्ष पद पर भी कब्जा किया है. वहीं एबीवीपी ने ज्वाइंट सेकेट्ररी और सेकेट्ररी पद पर कब्जा किया है. इस जीत के बाद कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन उन्होंने लिखा है-राजस्थान,पंजाब और अब दिल्ली के छात्रसंघ में कांग्रेस-NSUI की जीत ने साबित किया है की युवा मोदीजी के अच्छे दिन के झूटे वादों को नकार चुका है….
राजस्थान,पंजाब और अब दिल्ली के छात्रसंघ में कांग्रेस-NSUI की जीत ने साबित किया है की युवा मोदीजी के अच्छे दिन के झूटे वादों को नकार चुका है। pic.twitter.com/4xNrC0x8r8
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 13, 2017