नयी दिल्ली: चेतावनियों पर ध्यान देते हुए बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी आज दिल्ली की अदालत के समक्ष उपस्थित हुए.वहां वह सबके आकर्षण का केंद्र बिंदु थे और अदालत में शेट्टी के साथ किए गए विशेष सलूक को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में शिकायतकर्ता ने नाराजगी जताई.
दिल्ली के स्टंटमैन पूरन चौहान ने अदालत के कर्मचारियों से अभिनेता के साथ किए गए विशेष सलूक को लेकर शिकायत की.उन्हें न्यायाधीश के चैंबर में जाने का सौभाग्य दिया गया और कडकडडूमा अदालत के न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
समूची घटना पर नाखुशी जताते हुए अदालत कक्ष में मौजूद लोगों से चौहान ने कहा, ‘‘जब कानून सबके लिए समान है तो शेट्टी के साथ साधारण आरोपी के समान बर्ताव किया जाना चाहिए और उनके साथ विशेष सलूक नहीं किया जाना चाहिए था.सुनवाई खुली अदालत में चलाई जानी चाहिए थी.’’ अदालत सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पुष्टि की कि कुछ न्यायाधीशों ने शेट्टी के साथ बातचीत की और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सावित्री के चैंबर में फोटो खिंचवाई गई.उन्होंने अभिनेता को नियमित जमानत दी.
बंद कमरे में सुनवाई के दौरान कई वकीलों ने सुनवाई का विरोध किया.वे अपने मामलों के सिलसिले में अदालत कक्ष में मौजूद थे.