सांगली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वंशवाद की राजनीति की तुलना मुगल काल के हालात से की.मोदी ने पश्चिम महाराष्ट्र के इस शहर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वंशवाद की राजनीति के कारण आम जनता आज इस तरह से रह रही है जिस तरह मुगल शासन में रहती थी.’’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शहजादे जी, मैडम सोनिया जी, एक समय नारा था ‘जय जवान जय किसान’. आज जवान और किसान मर रहे हैं. 60 साल में आपने देश को क्या दिया. आज आपका नारा है ‘मर जवान, मर किसान’.’’उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारुढ कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने हमेशा शिवाजी महाराज की बात की है लेकिन उन्हें कभी ठीक से समझा नहीं है
मोदी ने कहा कि अगर वे वाकई शिवाजी से कुछ सीखना चाहते हैं तो पानी के क्षेत्र में सीख सकते हैं. शिवाजी ने किसानों को पानी उपलब्ध कराके उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया था.महाराष्ट्र में किसानों कभ् खुदकुशी के मामलों का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जब ओले गिरते हैं तो किसान मरता है, जब सूखा पडता है तो किसान मरता है. एक परिवार के दो से तीन लोग आत्महत्या कर रहे हैं. मेरा दिल इन किसानों के लिए दुखता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तो राज्य के छह से सात हजार गांवों को टैंकरों से पीने के पानी की आपूर्ति करनी पडती थी. हमने पाइपलाइन बिछाईं और करीब 9,000 गांवों को अब नर्मदा से शुद्ध पेयजल मिलता है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘ये पाइपलाइन इतनी बडी हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अपने परिवार को लेकर मारति कार से इनमें से निकल सकते हैं.’’