28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं – राहुल

रायपुर: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. गांधी ने कहा कि मोदी चौकीदारी की बात करते हैं लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पूछिए की कैसी चौकीदारी […]

रायपुर: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. गांधी ने कहा कि मोदी चौकीदारी की बात करते हैं लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पूछिए की कैसी चौकीदारी हुई है.

राहुल ने आज बालोद जिले के करहीभदर कस्बे में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. और इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. वह देश के टुकडे टुकडे कर सकते हैं और एक को दूसरे से लडा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा में सिर्फ एक व्यक्ति को संसार के बारे में सब कुछ मालूम है. अगर देश में कुछ होता है तब एक व्यक्ति है जो सब कुछ जानता है. उनके मुताबिक एक व्यक्ति हिंदुस्तान को बदल देगा.वह चौकीदारी की बात करते हैं. उनके बडे नेता लालकृष्ण आडवाणी और जशवंत सिंह है उनसे पूछिए कि चौकीदारी कैसी हुई और उनका क्या हुआ.राहुल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह चाहते हैं कि देश में जनता को शक्ति और अधिकार मिले.जनता सवाल पूछ सके लेकिन गुजरात में कोई सवाल नहीं पूछ सकता है क्योंकि वहां सूचना का अधिकार नहीं है. भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं लेकिन वहां लोकायुक्त भी नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जनता को शक्ति मिले और भाजपा चाहती है कि एक व्यक्ति को शक्ति मिले.हमारी सोच है कि जनता को हिंदुस्तान चलाना चाहिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह जनता के नौकर हैं. जनता में शक्ति है. उनका काम केवल जनता से आदेश लेना और उनसे सीखना है. वह चाहते हैं कि गरीब, आदिवासी, कमजोर और महिलाओं को हक मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें