उधरबोंड (असम): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि देश का संघर्षरत आम आदमी उनका शिक्षक है और वह उनसे सीख रहे हैं.राहुल गांधी ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नेता लोगों से सीखते हैं—-आप मेरे शिक्षक हैं और मैं आपसे सीखता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपका सम्मान करता हूं—-आपने देश के लिए काफी बलिदान दिया है. हम आपको कभी भूल नहीं सकते —–. आपका संघर्ष मेरा संघर्ष है और हम साथ मिलकर उसका समाधान करेंगे.’’उन्होंने कहा, ‘‘नेताओं को अपने अहं से अवश्य छुटकारा पाना चाहिए और जनता के बीच जाना चाहिए. हमें उन्हें अवश्य सुनना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए. यह मुझे शक्ति देता है.आप मुझे ताकत देते हैं.’’
राहुल ने कहा कि नेताओं का अपना कुछ भी नहीं है, बल्कि जनता के साथ संबंध सिर्फ उनका अपना होता है और यह इस संबंध को मजबूती देना उनका नैतिक कर्तव्य है.’’ कांग्रेस नेता ने इस बीच वादा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो पूर्व-पश्चिम गलियारा और असम की बराक घाटी में रेलवे आमान परिवर्तन परियोजना पूरी की जाएगी.गांधी ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो मैं वादा करता हूं कि हम लोग बराक घाटी को भारत की मुख्यधारा से जोडेंगे और ये दो परियोजनाएं उस दिशा में कदम हैं.’’