राजकोट: मध्यम गति के गेंदबाज आकाशदीप नाथ की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज मुकुल डागर के अर्धशतक की मदद से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में आज यहां झारखंड को 32 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.
झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 114 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से कप्तान इशान जग्गी ने 39 जबकि संदीप गुप्ता ने 28 रन का योगदान दिया. आकाशदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये.उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में 14 . 4 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुकुल डागर ने 45 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 63 रन बनाये. एकलव्य द्धिवेदी ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश को इस जीत से चार अंक मिले जबकि झारखंड की यह लगातार दूसरी हार है.