24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, छह घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों के दो अलग-अलग हमलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गये हैं तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य के सुकमा जिले में […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों के दो अलग-अलग हमलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गये हैं तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों ने गोलीबारी कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों की हत्या कर दी है तथा डिप्टी कमांडर समेत चार अन्य घायल हैं. वहीं क्षेत्र के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है. जिसमें दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गये हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने आज सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 206 कोबरा बटालियन के जवान नरसिंह और जवान चंद्रकांत शहीद हो गये तथा डिप्टी कमांडेंट रमेश कुमार समेत चार अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल पर उस समय घात लगाकर हमला किया जब वह भूरकापाल में मतदान दल को पहुंचाकर वापस लौट रहे थे। नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी के बाद अब गोलीबारी बंद हो गई है तथा पुलिस दल ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जवानों के शवों तथा घायल अधिकारी और जवानों को घटनास्थल से बाहर निकालने की कार्रवाई कर रही है तथा घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में एक अन्य घटना में नक्सलियों ने आज बारुदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये हैं.

उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस दल को आज रोड ओपनिंग के लिए तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस कर्मियों का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम के पर चला गया जिससे उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में सीआपीएफ की 85 वीं बटालियन के निरीक्षक रेशम लाल और आरक्षक पुष्पराज घायल हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना किया गया है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में गुरुवार 10 अप्रैल को मतदान है. क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें