24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो भाजपा को हराये उसे वोट दें मुसलमान:मदनी

देवबंद:आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ मुसलमानों की टैक्टिकल (रणनीतिक) वोटिंग को लेकर सियासी जमात में काफी कुछ कहा जाता रहता है. मंगलवार को देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुखिया मोहम्मद अरशद मदनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आये, तो देश का बंटवारा तय है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि किसी पार्टी […]

देवबंद:आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ मुसलमानों की टैक्टिकल (रणनीतिक) वोटिंग को लेकर सियासी जमात में काफी कुछ कहा जाता रहता है. मंगलवार को देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुखिया मोहम्मद अरशद मदनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आये, तो देश का बंटवारा तय है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि किसी पार्टी के चक्कर में मत पड़ो.

जहां जिस संसदीय क्षेत्र में किसी भी पार्टी का उम्मीदवार भाजपा के खिलाफ आगे बढ़ रहा हो, सब जमा होकर उसे सपोर्ट करो. मदनी बोले चाहे बसपा को वोट दो, चाहे कांग्रेस को, चाहे आम आदमी पार्टी को या फिर समाजवादी पार्टी को. बस भाजपा को मत जीतने दो. इसलिए जरूरी है कि सही फैसला इस आधार पर किया जाये कि भाजपा को हराने की स्थिति में कौन है. मदनी ने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली की सत्ता में आ गयी, तो सबको भुगतना पड़ेगा. मुल्क से चैन जायेगा और सबसे ज्यादा दिक्कत मुसलमानों को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें