22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी पर टिप्पणी की, तो प्रोफेसर को धुना

नयी दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विज्ञान के प्रोफेसर उमेश राय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक नेता ने इसलिए पीट दिया कि प्रोफेसर ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी. छात्र संघ के संयुक्त सचिव राजू रावत पर आरोप लगा है कि उन्होंने प्रोफेसर उमेश राय से मारपीट […]

नयी दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विज्ञान के प्रोफेसर उमेश राय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक नेता ने इसलिए पीट दिया कि प्रोफेसर ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी. छात्र संघ के संयुक्त सचिव राजू रावत पर आरोप लगा है कि उन्होंने प्रोफेसर उमेश राय से मारपीट की और उनके मुंह पर कालिख लगा दी.

‘द हिंदू’ अखबार ने इस बारे में छापी खबर में रावत का पक्ष भी लिखा है. अखबार ने लिखा है, फस्र्ट इयर के कुछ छात्रों ने मुझसे शिकायत की थी कि उन्हें लैपटॉप नहीं मिले हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से नये चार वर्षीय कोर्स में ये लैपटॉप दिये जा रहे हैं. इन्हीं के बारे में बात करने के लिए मैं प्रोफेसर राय के पास गया था. उन्होंने मुझसे बदतमीजी से बात की और चले जाने को कहा.

तब मैंने उनसे कहा कि उनकी यह अकड़ ज्यादा दिन नहीं चलेगी, क्योंकि मोदी सरकार आते ही चार साल के कोर्स को खत्म कर देगी. यह बीजेपी के घोषणा पत्र में है. उन्होंने इस बात पर मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि चायवाले आकर यूनिवर्सिटी के फैसले नहीं करते. इस बात पर मैं अपना आपा खो बैठा और मेरा हाथ उठ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें