मैसूर: कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और लूट इनके डीएनए में है और साथ ही केरल की यूडीएफ और एलडीएफ पर भी निशाना साधते हुए उन पर ‘नूरा कुश्ती’ में शामिल होने का आरोप लगाया.
कर्नाटक और केरल में कई रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने संप्रग सरकार के मनरेगा जैसी प्रमुख योजनाओं से जुडे दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे कांग्रेस की जेब भरने का उपक्रम करार दिया, साथ ही बहुचर्चित आरटीआई को कोई तवज्जो नहीं दी. मैसूर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार और लूट कांग्रेस के डीएनए में है. नेता बदल जायेंगे लेकिन कांग्रेस का इरादा नहीं बदलता है.’’कर्नाटक में भाजपा 2009 के 28 में से 19 सीट जीतने के आंकडे को बेहतर बनाना चाहती है.
कांग्रेस के खिलाफ हमला तेज करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘देश को लूटने और बर्बाद करने के लिए लोगों ने कांग्रेस पार्टी को दंडित करने का मन बना लिया है.’’ केरल के कसारगोड में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ पर निशाना साधा और कहा कि दोनों नूरा कुश्ती में लगे हुए हैं.