नयी दिल्ली : भाजपा ने अपने एक वरिष्ठ नेता अशोक प्रधान के पार्टी छोडने और सपा में शामिल होने को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह सवाल उनसे ही पूछा जाना चाहिए. भाजपा नेता बलवीर पुंज ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ यह सवाल उनसे ही पूछा जाना चाहिए. एक व्यक्ति जो इतने समय तक पार्टी और उसकी विचारधारा से जुडा रहा और उसका उन्हें फायदा भी मिला. अब ऐसा क्या हो गया कि पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर उसे दूसरी पार्टी में जाना पडा.’’ गौतमबुद्ध नगर में 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता अशोक प्रधान सपा में शामिल हो गए और दावा किया कि भाजपा में टिकटों की खरीद फरोख्त हो रही है.
अधिकारियों के तबादले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग को चुनौती दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर पुंज ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के निर्देशों का सम्मान एवं पालन करना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हम सभी भारतीयों को लोकतंत्र पर गर्व है. यही कारण है कि चुनाव अधिकांशत: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से होते हैं. इसके लिए श्रेय मतदाताओं और चुनाव आयोग को जाता है. इसलिए सभी राजनीतिक दलों को आयोग के निर्देशों का सम्मान और पालन करना चाहिए.’’