लखनऊः उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमांचल की दस सीटों के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले भाजपा को एक बडा झटका देते हुए चार बार सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके अशोक प्रधान तथा पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये है.
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने प्रधान और जिप्पी तिवारी को पार्टी की सदस्यता प्रदान करते हुए कहा कि भाजपा अपने वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेयी के रास्ते से हट गयी है और लालकृष्ण आडवाणी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा से पार्टी में असंतोष है.यादव ने भरोसा जताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा के कद्दावर नेताओं में रहे प्रधान के साथ आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी जबकि डूमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके जिप्पी तिवारी पूर्वाचल में पार्टी को ताकत देंगे