मेरठ-बिजनौर-सहारनपुर: समाजवार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज मेरठ, बिजनौर और सहारनपुर में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला.
मुलायम ने कहा कि मोदी जैसे लोग प्रधानमंत्री नहीं बन सकते है और दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस अथवा भाजपा को नहीं बल्कि तीसरे मोर्चे का ही पूर्ण बहुमत आएगा.मुलायम सिंह यादव ने मेरठ में नौचंदी मेला ग्राउण्ड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शाहिद मंजूर, बिजनौर में शाहनवाज राणा और गांधी पार्क सहारनपुर में शाजान मसूद के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने समाज के सभी वर्गो के लाभ की योजनाएं चालू की हैं. प्रदेश में विकास की हवा बह रही है.
यादव ने मोदी के गुजरात विकास माडल को खारिज करते हुए कहा कि गुजरात जितनी बुरी दशा देश में कहीं नहीं है और भाजपा नेता गुजरात माडल के नाम पर झूठ का प्रचार कर रहे हैं.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में दंगों के समय महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार हुआ. उनकी इज्जत से खिलवाड हुआ. अल्पसंख्यकों को अपमानित किया गया.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘जो महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकता वह देश का प्रधानमंत्री बनने का दावा कैसे कर सकता है.’