नयी दिल्ली : देश के अब तक सारे चुनाव देख चुके लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो राजनीति चलने वाली है , उसके बारे में उन्हें ‘‘बहुत आनंद’’ का अनुभव हो रहा है. आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं तो तुलना कर रहा हूं. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के काल का तब की राजनीति का आज की राजनीति का वह जो नरेन्द्र भाई के नेतृत्व में चलने वाली है उसके बारे में बहुत आनंद का अनुभव कर रहा हूं.’’
पार्टी का घोषणापत्र जारी किए जाने के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ आज के घोषणापत्र के इस विमोचन के संदर्भ में , मैं केवल दो शब्द कहूंगा यह अभूतपूर्व है. मुङो याद नहीं कि कभी किसी चुनाव के परिणाम इस बात से भी इतने प्रभावित हुए हों , जितने इस बार , हमारे प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद.’’ भाजपा को लेकर इस बार बने माहौल से अभिभूत नजर आ रहे आडवाणी ने कहा, ‘‘ चुनाव के घोषणापत्र की तैयारी से लेकर, चुनाव अभियान का स्वरुप और घोषणापत्र के विमोचन का स्वरुप ये सभी अभूतपूर्व हैं.जिसमें कहीं कोई दोष निकालना मुश्किल होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ और इस सब के उपर , हमने जिन्हें दायित्व सौंपा है कि जनता हम को अगर इस चुनाव में देश का संचालन करने का दायित्व देती है तो हम अगले पांच साल के भीतर ये कर दिखाएंगे कि 21वीं सदी भारत की होगी. पांच साल में इसके चिन्ह साफ दिखाई देने लगेंगे.’’ गौरतलब है कि जब गोवा में हुई भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो उस समय कहा जा रहा था कि आडवाणी इस फैसले से सख्त नाराज हैं.