झज्जर (हरियाणा): भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज गांधी परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए हरियाणा में राबर्ट वाड्रा से जुडे विवादास्पद भूमि सौदे को उठाया.
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी प्रहार किया. उन्होंने राज्य एवं केंद्र की कांग्रेस सरकार पर किसानों को हल्के में लेने और उनकी जमीन को काफी कम कीमत पर बेचने का आरोप लगाया. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘हरियाणा में पिता.पुत्र की जोडी कारोबार चला रहे हैं जबकि दिल्ली में माता.पुत्र की जोडी यह काम कर रहे हैं. इससे भी काम नहीं चलने पर अब दामादजी मैदान में आ गए हैं.’’
मोदी ने कहा, ‘‘ किसान घबराये हुए हैं कि सरकार उनकी जमीन ले रही है और एजेंटों को काफी कम दाम पर बेच रही है. जीजाजी के कारण किसानों को अपनी जमीन कौडियों के दाम पर बेचनी पड रही है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा हरियाणा सरकार की भूमि नीति के कारण ‘एक व्यक्ति बिना एक पैसे से तीन महीने में 50 करोड रुपये कमाता है. शाहजादे (राहुल गांधी) ये कैसी नीति है जिसके जरिये आपने अपने जीजाजी को जमीन दी.