रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में अर्धसैनिक बलों के एक शिविर पर हुए नक्सली हमले में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया.
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्रकर ने फोन पर प्रेट्र को बताया कि हमला आज तडके चिंतागुफा पुलिस थाना परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 150 वीं बटालियन के शिविर पर हुआ. सशस्त्र नक्सलियों ने शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें उपनिरीक्षक श्रेणी के अधिकारी महेंद्र सिंह मीणा गंभीर रुप से घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई शुरु करने के बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए. घायल अधिकारी को जंगल से बाहर ले जाने के लिए बचाव दल भेजा जा रहा है.