21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापनों में मोदी पर हमला नहीं करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली:आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी प्रचार रणनीति में फेरबदल किया है. अब कांग्रेस अपने टीवी विज्ञापनों पर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं करेगी. इसकी जगह कांग्रेस के लोकलुभावन वायदों को तरजीह दी जायेगी. कांग्रेस ने तय किया है कि अब वह पुराने विज्ञापन, जिसमें मोदी पर […]

नयी दिल्ली:आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी प्रचार रणनीति में फेरबदल किया है. अब कांग्रेस अपने टीवी विज्ञापनों पर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं करेगी. इसकी जगह कांग्रेस के लोकलुभावन वायदों को तरजीह दी जायेगी. कांग्रेस ने तय किया है कि अब वह पुराने विज्ञापन, जिसमें मोदी पर सीधा या परोक्ष हमला हो ‘जैसे कट्टर सोच नहीं युवा जोश’ से दूर रहेगी. कांग्रेस ने इस तरह के विज्ञापनों से बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर अब तक जम कर खूब निशाना साधा है. मोदी की छवि और व्यक्तित्व को काउंटर करते कांग्रेस के ये विज्ञापन मीडिया में खूब छाये रहे, लेकिन अब चुनाव की तारीख करीब आते आते कांग्रेस की सोच शायद बदलने लगी है.

लिहाजा उसके विज्ञापन भी अब बदलने लगे हैं. कांग्रेस के प्रचार विभाग को ये लगने लगा है कि मोदी को केंद्र में रख कर टीवी पर चले ये विज्ञापन नकारात्मकता का इशारा करते हैं. चूंकि देश अब मतदान के मुहाने पर है, इसलिए नये विज्ञापन सकारात्मक सोच वाले होने चाहिए. नये विज्ञापनों में अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए लुभावने वायदे हैं, जिनके जरिये कांग्रेस वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी. हालांकि बीजेपी इसे भी कांग्रेस की लूटतंत्र का हिस्सा मान रही है. दरअसल, कांग्रेस भारत निर्माण के विज्ञापन को सबसे बेहतर और फायदेमंद मान रही थी, लेकिन चुनाव के चलते टीवी पर ये सरकारी विज्ञापन रोकना पड़ गया. वहीं, कांग्रेस को अब लगने लगा है कि सिर्फमोदी पर हमला करके ज्यादा फायदा नहीं हो रहा, इसीलिए चुनावी रेवड़ियों और बड़े सपनों के जरिये 2014 के चुनावी दंगल में फायदा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें