24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेरा प्रमुख की करतूत, डेरा मुख्यालय क्षेत्र में चलती थी बाबा राम रहीम की अलग करेंसी

सिरसा/चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराये जाने पर भड़की हिंसा के बाद पंचकूला और सिरसा में तनावपूर्ण शांति है. हरियाणा और पंजाब में रविवार को हिंसा की खबर नहीं आयी, लेकिन वहां असहज शांति देखने को मिली. सिरसा में रविवार की सुबह छह […]

सिरसा/चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराये जाने पर भड़की हिंसा के बाद पंचकूला और सिरसा में तनावपूर्ण शांति है. हरियाणा और पंजाब में रविवार को हिंसा की खबर नहीं आयी, लेकिन वहां असहज शांति देखने को मिली. सिरसा में रविवार की सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गयी, ताकि लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीद सके. सोमवार को यहां कर्फ्यू में ढील नहीं दी जायेगी, क्योंकि बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सजा का एलान होगा.

इस बीच, बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद उसकी करतूत सामने आने लगी है. सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के इलाके में अलग मुद्रा प्रणाली चलती थी. गुरमीत राम रहीम के अनुयायी, जो वहां दुकानों का संचालन करते थे, वे ग्राहकों को छुट्टे देने के लिए अलग मुद्रा प्रणाली चलाते थे. डेरा परिसर के भीतर और ईदगिर्द स्थित इन दुकानों पर नाम के प्रारंभ में ‘सच’ लिखा होता था. ग्राहक यदि भारतीय करंसी में खुल्ले नहीं दे पाते, तो दुकानदार इनके बदले पांच और दस रुपये के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हें दिया करते थे.

इन सिक्कों पर लिखा होता था ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा’, इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में ‘सच’ दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते थे. ‘सच दुकानों’ के पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते हैं, जो लोगों को देते हैं. डेरा परिसर करीब एक हजार एकड़ इलाके में फैला है, इसकी अपनी टाउनशिप है, अपने स्कूल हैं, खेल गांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल भी है.

हरियाणा और पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं यहां मंगलवार तक बंद रहेंगी. मोबाइल इंटरनेट और डाटा सेवाएं बंद करने के लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गयी थी.

कैमरामैन पर हमला कर कार लूटी : सिरसा स्थित डेरा परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक न्यूज चैनल के कैमरामैन पर डेरा के अनुयायियों ने रविवार को हमला कर दिया. पीड़ित कैमरामैन की पहचान सुनील कुमार (35) के रूप में हुई है. डेरा अनुयायी उनकी कार लेकर भाग गये और उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुमार को हाथ और पैर में चोटें आयी हैं. पुलिस ने बताया कि हमने अनुयायियों के कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर ली है और पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है.

छत्रपति के परिवार को जगी न्याय की उम्मीद : सीबीआइ अदालत द्वारा गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराये जाने से सिरसा के दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के परिवार के लिए उम्मीद की किरण जगी है. करीब 15 वर्ष पहले डेरा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार के कथित मामलों को उजागर करने के लिए उनकी हत्या कर दी गयी थी. दिवंगत पत्रकार के बेटे अंशुल ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. सीबीआइ न्यायाधीश ने दबाव में नहीं आते हुए फैसला देकर स्पष्ट संदेश दिया है कि फर्जी साधु नहीं बच सकता. आम आदमी का न्यायपालिका में विश्वास जगा है. मेरे पिता का मामला भी वही न्यायाधीश देख रहे हैं. सुनवाई 16 सितंबर को होने वाली है. अंशुल ने उन दो शिष्याओं की प्रशंसा की, जिन्होंने काफी धमकियां मिलने के बावजूद डेरा प्रमुख के खिलाफ गवाही पर कायम रहीं. छत्रपति स्थानीय सांध्य दैनिक ‘पूरा सच’ चलाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें