नयी दिल्ली: कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति’’ में शामिल है और वह धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राष्ट्र को ‘‘विभाजित’’ करने का काम कर रही है.सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है. वे हमें धर्मनिरेपेक्ष विरोधी कहते हैं और हम पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. लेकिन यह कांग्रेस है जो विभाजनकारी राजनीति में संलिप्त है और जाति, पंथ, धर्म तथा समुदाय के नाम पर देश को बांटने का काम करती है.’’
दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में जैतपुर गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पिछले 55 सालों से देश पर शासन किया है और क्या उस पर सामाजिक सौहार्द्र और धर्मनिरपेक्ष माहौल की जिम्मेदारी नहीं है..?’’ पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काट दिए जाने और चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश किए जाने को लेकर सिंह ने कांग्रेस पर ‘‘देश का सिर झुकाने’’ का आरोप लगाया.
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘जब पाकिस्तानियों ने हमारे सैनिकों का सिर काट दिया था और चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुप्पी साधे रखी और घटनाओं के विरोध पर नहीं बोलना ही मुनासिब समझा. ’’ सिंह ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘हमारे सैनिकों को एक बार पूरी आजादी दे दी जाए तो वे यह साबित कर देंगे कि वे दुनिया में किसी से कम नहीं है.’’ चुनावी रैली के दौरान सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) को ‘‘नाटकीय’’ बताते हुए उसकी हंसी उडाई. इसके अलावा सिंह ने आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ‘‘सत्ता का भूखा’’ होने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘‘आप क्या है..? यह केवल नाटक है. अब लोग यह अच्छी तरह से जान गए हैं कि आप को आम लोग चला रहे हैं या खास लोग.’’ सिंह ने कहा, ‘‘उनमें (केजरीवाल) सत्ता की जबर्दस्त भूख है. वे यह भी भूल गए कि उन्होंने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वे कांग्रेस या भाजपा के समर्थन से दिल्ली विधानसभा सरकार नहीं बनाएंगे.’’ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस किसी बिल्ली की तरह है जो देखने में प्यारी लगती है लेकिन उस पर घर में दूध की निगरानी करने को लेकर विश्वास नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भी यही है. वे भी भारत को सुरक्षित नहीं रख सकते.