नासिक: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आरोप लगाया है कि राज्य के टोल संचालक लोकसभा चुनावों के लिए मंत्रियों के चुनाव प्रचार को प्रायोजित कर रहे हैं.
राज ने कल रात एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘महाराष्ट्र में मंत्रियों के पास टोल नाकाओं से रपयों के पैकेट पहुंच रहे हैं, जिसका इस्तेमाल वे अपने चुनाव प्रचार के खर्च पर कर रहे हैं. भुजबल भी नासिक लोकसभा चुनावों में पैसा झोंक रहे हैं. मैं आपसे कहता हूं कि उनका पैसा नहीं लें और उन्हें हराएं’’ मनसे अध्यक्ष अपनी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप पवार के लिए प्रचार कर रहे थे जो लोक निर्माण विभाग मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं. आप के विजय पंढारे और शिवसेना के हेमंत गोडसे मैदान में हैं.