जयपुर: राजस्थान की 25 संसदीय सीटो के लिये दो चरणों होने वाले चुनाव में कितने उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पायेंगे ये तो चुनाव परिणाम से खुलासा होगा लेकिन पिछले आम चुनाव में 293 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी.
राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार वर्ष 2009 में हुए आम चुनाव में 346 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे जिनमे से 56 उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पाये. गत लोकसभा चुनाव में प्रमुख कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के एक एक उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा पाये थे. 2004 के मुकाबले 2009 में हुए आम चुनाव में जमानत जब्त होने वाले उम्मीदवारों के प्रतिशत में 12;64 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई. वर्ष 2009 चुनावों में 346 उम्मीदवारों में से 293 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. जो कुल चुनाव में खडे उम्मीदवारो का 84;68 प्रतिशत था