नयी दिल्ली : अमेरिकी दृष्टिकोण को नजरअंदाज करते हुए भारत ने देवयानी खोबरागडे प्रकरण को ‘बंद’ अध्याय मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि कुछ मुद्दे शेष रह गए हैं जिनका हल जरुरी है. विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा कि भारत ने इस विषय पर अपनी आकांक्षाएं अमेरिका के सामने स्पष्ट कर दी है और आशा करता है कि उसका समाधान किया जाएगा.
उनसे जब पूछा गया कि क्या देवयानी प्रकरण एक बंद अध्याय है जैसा कि अमेरिका मान रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘अब भी कुछ मुद्दे शेष रह गए हैं.’’ हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि भारत को संतुष्ट करने के लिए अमेरिका द्वार क्या क्या कदम उठाए जाएं. सुजाता ने कहा कि अमेरिकी वार्ताकारों को इस मुद्दे पर भारत की आकांक्षाओं से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने वीजा धोखाधडी के आरोप में देवयानी के विरुद्ध दूसरा अभ्यारोपण दायर करने पर नाखुशी जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि यह :दूसरा अभ्यारोपण: नहीं होता.’’