खरियार (ओडिशा) : ओडिशा के प्रति केंद्र सरकार की बेरखी के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि बीजद सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में असमर्थ है.
सोनिया ने नौपदा जिले के इस इलाके में चुनावी सभा में कहा, संप्रग सरकार ने ओडिशा को विकास के लिए हजारों करोड रपये दिये. अगर राजग की सरकार, जिसमें बीजद शामिल थी, द्वारा ओडिशा को दिये गये केंद्रीय धन से इसकी तुलना की जाए तो कोई संशय की स्थिति नहीं होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान ओडिशा के लिए जारी किया गया पैसा राजग की सरकार के समय से काफी ज्यादा था. उन्होंने कहा, यह तुलना दिखाती है कि जमीन आसमान का फर्क है. इससे पहले पटनायक बीजद की सभी चुनावी सभाओं में केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते रहे हैं.
कांग्रेस को भ्रष्टाचार का समुद्र बताने के पटनायक के आरोपों पर सोनिया ने राज्य में भ्रष्टाचार के मामले गिनाते हुए कहा, मनरेगा, मध्याह्न भोजन, खनन घोटाला और चिटफंड घोटाले में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से ओडिशा को हजारों करोड रुपये दिये लेकिन बीजद सरकार ने केंद्रीय कोष का इस्तेमाल उचित तरीके से नहीं किया.