गांधीनगर : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से एकजुटता दिखाते हुए नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से गांधीनगर सीट पर उनकी जीत भारी अंतर के साथ सुनिश्चित करने के लिए कहा और उनके ह्यह्यशानदारह्णह्ण राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला.
आडवाणी के नामांकन भरने से पहले उनकी उपस्थिति में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने उनकी इस हालिया टिप्पणी को दोहराया कि 2014 का चुनाव मतदाताओं द्वारा लड़ा जायेगा, किसी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा नहीं.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गांधीनगर से आडवाणी की जीत भारी मतों के अंतर से सुनिश्चित करनी होगी. गुजरात के मुख्यमंत्री ने आडवाणी के शानदार राजनीतिक जीवन और देश को दिये गये उनके योगदान की भी चर्चा की.
आडवाणी के मोदी के साथ रिश्ते उस समय असहज हो गये थे जब उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को हाल में भाजपा का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध किया था.
भाजपा के वरिष्ठ नेता गांधीनगर के बजाय भोपाल से लड़ना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया कि उन्हें अहमदाबाद से चुनाव लड़ाया जाये.
बाद में आडवाणी ने एक बयान जारी कर कहा था, लोकसभा में गांधीनगर क्षेत्र का 1991 से प्रतिनिधित्व करने के बाद मैंने यह तय किया है कि 2014 का आम चुनाव भी गांधीनगर से ही लड़ा जाये.