जयपुर: राजस्थान के चूरु जिले के एक युवक को गुरुवार को मोबाइल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जान से मारने का एसएमएस मिला है.
पुलिस के अनुसार एसएमएस सरदारशहर के वार्ड नंबर 17 के निवासी सुजित कुमार को उनके मोबाइल पर मिला था. कुमार ने शुक्रवार को पुलिस को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘नरेंद्र मोदी को 17 अप्रैल से पहले उड़ाने की धमकी मोबाइल पर एसएमएस के जरिये दी गयी है. हम संदेश भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहें है.’ जिस नंबर से मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया है , स्विच ऑफ आ रहा है.