नयी दिल्ली: भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल के इस आरोप को खारिज किया है कि उनपर हुए हमले के पीछे पार्टी का हाथ है. उसने कहा कि ‘घूंसा मारने’ की घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है और आप लोकप्रियता पाने के लिए स्वयं ऐसी घटनाएं करा रही है.
दिल्ली भाजपा लोकसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष विजय मल्होत्रा ने कहा, ‘‘नवंबर में केजरीवाल पर काला पेंट फेंकने वाला अब आप में शामिल हो गया है. यह दिखाता है कि पार्टी लोकप्रियता पाने के लिए अपने लोगों से ऐसा करने को कहती है.’’ ऐसे तिकडम ना अपनाने की आप को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा स्पष्ट करना चाहती है कि आज की घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है.’’
दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी प्रमुख हमला किया जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना रोडशो रद्द कर दिया. केजरीवाल ने इसके लिए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. वह जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दें.’’