बेल्लारी-मंगलोर, कर्नाटक: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने ऐसा सोचा वे खुद मिट गये.
खनिज संपन्न बेल्लारी में भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘बेल्लारी में भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा के लोगों के खिलाफ हम कडी कार्रवाई करेंगे.’’ कांग्रेस के लिए बेल्लारी इसलिए अहमियत रखता है क्योंकि सोनिया गांधी ने पहली बार 1999 में लोकसभा चुनाव यहां से लडा था और सुषमा स्वराज को हराया था.
राहुल ने रेड्डी बंधुओं जनार्दन और करणाकर का नाम लिये बिना कहा, ‘‘जेल में बंद भ्रष्ट लोग और भ्रष्ट कार्यशैली दोबारा नहीं देखी जाएगी.’’ राहुल के बयानों को इस संदर्भ में भी अहम माना जा सकता है कि भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने जी जनार्दन रेड्डी के विश्वस्त साथी बी श्रीरामुलू को पार्टी का टिकट दिये जाने पर खुलकर अपनी असहमति जताई थी.
मोदी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की हवा निकालने का प्रयास करते हुए राहुल ने उनका नाम लिये बिना कहा, ‘‘वह देशभर में घूम रहे हैं और भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. उन्हें येदियुरप्पा नहीं दिखाई देते जिन्होंने कुछ वक्त जेल में बिताया था. उन्हें यह याद नहीं रहता लेकिन देश भर में भ्रष्टाचार की बात करते हैं.’’ राहुल ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता.