जयपुर: राजस्थान के चूरु जिले के एक युवक को कल मोबाइल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को जान से मारने का एसएमएस मिला है.पुलिस के अनुसार एसएमएस सरदारशहर के वार्ड नम्बर 17 के निवासी सुजित कुमार को उनके मोबाइल पर मिला था. कुमार ने आज पुलिस को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई.
चूरु पुलिस अधीक्षक राहुल काटकैय ने ‘भाषा’ को बताया कि ‘‘नरेन्द्र मोदी को 17 अप्रैल से पहले उडाने की धमकी मोबाइल पर एसएमएस के जरिये दी गई है. उन्होंने बताया कि हम संदेश भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहें है.’’ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिस नंबर से मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया है , स्विच ऑफ आ रहा है. उन्होंने बताया कि भेजने वाले का नाम और नंबर पता लगाया जा रहा है, और मामले की जांच की जा रही है.