नयी दिल्लीः भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा एक बार फिर सीमा के पास वाघा बाॅर्डर पर फहराया गया. रविवार को पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर पर ये तिरंगा तीन महीने बाद एक बार फिर से फहराया गया. देश के सबसे ऊंचे इस तिरंगे की कुल लंबाई 110 मीटर यानी 360 फुट है. कहा जा रहा है कि इस ध्वज के बार-बार फटने के कारण तीन महीने तक कोई नया झंडा नहीं लगाया गया था. अब भारत के इस सबसे ऊंचे ध्वज को ऐतिहासिक मौकों पर फहराया जायेगा. दिलचस्प बात यह है कि वाघा बाॅर्डर पर लगाया गया यह तिरंगा पाकिस्तान के इस्लामाबाद से भी दिखार्इ देता है.
India's tallest Tricolor hoisted again at Wagah-Attari Border,after 3 months gap;the 360-feet tall flag to be hoisted on important occasions pic.twitter.com/ATwkCVBdC1
— ANI (@ANI) August 13, 2017
मिली जानकारी के अनुसार, इस झंडे का वजन 55 टन है. वाघा-अटारी बॉर्डर पर इसे स्थापित करने के पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 3.50 करोड़ रुपये का खर्च हुए. बीएसएफ के सहयोग से फहराये गये इस तिरंगे को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या पर्यटक आते हैं.
इस खबर को भी पढ़ेंः वाघा बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, तस्वीरों में देखें
देश का सबसे ऊंचा ये झंडा सरहद पार पाकिस्तान में भी काफी दूर से नजर आता है. इस्लामाबाद ने इसके देखादेखी अपनी सीमा में 400 फुट की ऊंचाई वाला पाकिस्तानी झंडा फहराने का फैसला किया था. अगर पाकिस्तान ऐसा कर पाता है तो यह झंडा विश्व का आठवां सबसे ऊंचा झंडा होगा.