नयी दिल्ली:चुनावी माहौल में विदेशी पत्रिका इकनॉमिस्ट के एक लेख ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निराश कर दिया है. इस लेख में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से अच्छा पीएम कांग्रेस के उम्मीदवार को बताया गया है. पत्रिका की माने तो मोदी में कई खुबियों के वावजूद वे पीएम पद के योग्य नहीं हैं. लेख में कहा गया है कि मोदी ने गुजरात का विकास किया. गुजरात में उनके काम से सभी प्रभावित हैं लेकिन इसके वावजूद उनमें कई खामियां भी हैं जो उनको पीएम पद से दूर रखेंगी.
पत्रिका के लेख में लिखा गया है कि 2002 के गोधरा कांड मुजफ्फरनगर के दंगों में मोदी की चुप्पी और उनका मुस्लिम टोपी नहीं पहनना उनके नकारात्म छवि को दर्शाता है. हालांकि लेख में कांग्रेस के भी नकारात्मक तथ्यों को उजागर किया गया है. जिसमें यूपीए के कार्यकाल में भ्रष्टाचार एक है. विकास दर में गिरावट को भी इसमें दर्शाया गया है. लेकिन वावजूद इसके कांग्रेस को मोदी से बेहतर बताया गया है.
अपने नए संस्करण में ‘Can anyone stop Narendra Modi?’नाम के टाइटल से छपे शीर्षक लेख में मोदी और कांग्रेस की तुलना की है. इकोनॉमिस्ट ने साफ-साफ लिखा है कि हम सिफारिश करते हैं कि मोदी की तुलना में कांग्रेस बेहतर विकल्प है. इकनॉमिस्ट ने ‘less disturbing option’ बताया है कांग्रेस को.
इकोनॉमिस्ट के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में मोदी बेदाग हैं जबकि यूपीए गठबंधन को भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ बताया हे.इकोनॉमिस्ट खूबियों के बावजूद समर्थन नहीं कर सकते. लेकिन धर्मनिरपेक्षता बनाम सांप्रदायिकता की बहस में कांग्रेस को लेस डिस्टर्बिंग ऑप्शन बताया है. कांग्रेस और मोदी की तुलना करते हुए इकोनॉमिस्ट ने लिखा है कि मोदी खूबियों के बावजू़द मोदी का समर्थन नहीं कर सकते. लेकिन कांग्रेस की जीत संभव नहीं लगती. मोदी को बेहतर सीएम बताते हुए लिखा गया है कि मोदी ने बतौर सीएम गुजरात का विकास किया है जबकि यूपीए के कार्यकाल में विकास दर में गिरावट हुई.
इकोनॉमिस्ट ने लिखा है कि हो सकता है मोदी की जीत हो और वह भारत के प्रधानमंत्री बन जाएं लेकिन मोदी से बेहतर विकल्प कांग्रेस है क्योंकि मोदी पर 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगों के आरोप हैं जिसमें लगभग 1000 लोग मारे गए थे. इसके अलावा अंग्रेजी अखबार ने मोदी द्वारा 2013 में एक समारोह के दौरान मुस्लिम टोपी पहनने के मना करने की बात भी उठाई गई है. अखबार में राहुल गांधी को भी कमजोर बताया गया है.