30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटन कोई भी दबाओ वोट भाजपा के खाते में!

गुवाहाटी:असम के जोरहाट में एक इवीएम के मॉक टेस्ट ने चुनावकर्मियों के होश उड़ा दिये. कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा के खाते में ही जा रहा था. जोरहाट संसदीय क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी और उपायुक्त विशाल वसंत सोलंकी ने बताया कि सारी मशीनों की टेस्टिंग इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियर कर रहे […]

गुवाहाटी:असम के जोरहाट में एक इवीएम के मॉक टेस्ट ने चुनावकर्मियों के होश उड़ा दिये. कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा के खाते में ही जा रहा था. जोरहाट संसदीय क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी और उपायुक्त विशाल वसंत सोलंकी ने बताया कि सारी मशीनों की टेस्टिंग इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियर कर रहे हैं.

जोरहाट में सात अप्रैल को वोटिंग है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिजॉय कृष्ण हांडिक के खिलाफ भाजपा के युवा आदिवासी नेता कामाख्या तासा मैदान में हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजयेंद्र ने बताया कि जोरहाट में एक इवीएम में गड़बड़ी है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने इवीएम की जांच में गड़बड़ी सामने आयी. इस इवीएम को किसी भी पोलिंग बूथ पर नहीं भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें