गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-गुडगांव: नरेन्द्र मोदी ने जामा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात को लेकर आज सोनिया गांधी पर हमला बोला और विवादित जमीन करारों के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वड्रा पर भी तंज कसने से नहीं चूके. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने सोनिया पर आरोप लगाया कि शाही इमाम से यह सुनिश्चित करवाकर वह ‘‘घोर सांप्रदायिकता’’ कर रही हैं कि ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ मतों का बंटवारा न हो. मोदी ने मांग की कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान ले.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘‘जासूस’’ उनकी रैलियों पर करीब से नजर रख रहे हैं ताकि यह देख सकें कि कहीं वह कोई ‘‘सांप्रदायिक’’ शब्द तो नहीं बोल रहे ताकि वे उसके पीछे पड सकें. उन्होंने कहा, ‘‘‘‘वे परेशानी में पड गए हैं क्योंकि मोदी जो कह रहा है उसमें सांप्रदायिकता की गंध नहीं आ रही.उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मुझसे कैसे निपटा जाए. पराजय को भांपते हुए उन्होंने धर्मनिरपेक्षता का नारा त्याग दिया है और घोर सांप्रदायिकता शुरु कर दी है. कांग्रेस नेता ने घोर सांप्रदायिकता की भाषा बोलनी शुरु कर दी है.’’ हरियाणा के कुरुक्षेत्र और गुडगांव में मोदी ने ‘चौकीदार’ वाले राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए वड्रा पर निशाना साधा.
मोदी ने कहा कि जब उन्होंने खुद को देश का चौकीदार बताया तो शहजादे ने कहा कि देश के सभी 125 करोड लोगों को चौकीदार की तरह काम करने की जरुरत है. राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘क्या आपके जीजा जी :वड्रा: भी चौकीदार बनेंगे ? क्या वह लोगों की जमीन की हिफाजत करेंगे ? क्या कोयला चुराने के आरोपी भी चौकीदार बन जाएंगे ? क्या कभी बिल्ली को दूध की हिफाजत करने दिया जा सकता है ?’’
गुडगांव में भी मोदी ने वाड्रा को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘देश जानना चाहता है, गुडगांव और हरियाणा के किसान जानना चाहते हैं कि वह कौन सा बाजीगर है जिसने किसानों की जमीन हडप कर तीन महीने में 50 करोड रुपए बना लिए.’’ मोदी ने वाड्रा का नाम तो नहीं लिया लेकिन वह साफ तौर पर उनके विवादित जमीन करारों की तरफ इशारा कर रहे थे जिसमें कुछ मामले गुडगांव के भी हैं.
बहरहाल, हरियाणा सरकार ने कहा है कि वाड्रा ने कोई गलत काम नहीं किया है.मोदी ने कहा, ‘‘देश जानना चाहता है कि आपके (राहुल के) घर में क्या हो रहा है. यह बाजीगर कौन है और शहजादे से उसका रिश्ता क्या है ?’’ रैली में आए लोगों से मोदी ने पूछा कि क्या उनमें से कोई है जो यह कह सके कि वह जेब में बगैर एक पैसे के 50 दिनों में 50 करोड रुपए कमा सकता है. मोदी ने सवालिया लहजे में तंज कसा, ‘‘क्या वह (वाड्रा) जादूगर हैं ?’’
इससे पहले, सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने देश को गुमराह करने और बांटने की कोशिश कर एक भूल की है. लोग ऐसी राजनीति को कभी माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता का मतलब धर्म पहले है पर हमारे लिए इसका मतलब भारत पहले है.’’ सोनिया ने कल भाजपा के इस आरोप को खारिज कर दिया था कि वह सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि सांप्रदायिकता की राजनीति करना और चुनावों का ध्रुवीकरण करना हमारी आदत नहीं है.
उधर, मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने कहा कि चुनाव आयोग को यदि सोनिया गांधी की दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात के खिलाफ शिकायत मिली तो वह उसका संज्ञान लेगा. उन्होंने जम्मू संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आमतौर पर ऐसे मामलों में :सोनिया की शाही इमाम से मुलाकात: शिकायत प्राप्त होने पर संज्ञान लेते हैं. हमें उसकी प्रतीक्षा करनी चाहिए.’’
संपत यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की उस मांग के सिलसिले में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे कि एक अप्रैल को सोनिया.इमाम बैठक पर स्वत: संज्ञान लिया जाना चाहिए. संपत ने कहा, ‘‘जैसे ही यह (शिकायत) मिलेगी हम निश्चित तौर पर गौर करेंगे और आगे की कार्रवाई की जायेगी.’’