नयी दिल्ली: भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विश्वविद्धालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को रद्द करने का समर्थन किया है.
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने तिलक रोड स्थित अपने आवास पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए आज कहा, ‘‘हम दिल्ली विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को वापस लेंगे जिसे अलोकतांत्रिक तरीके से बनाया गया है.’’
भाजपा ने भी वादा किया है कि वह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को इस आधार पर रद्द कर देगी कि इससे छात्रों का बहुमूल्य एक वर्ष बर्बाद होता है.