लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 12 सीटों के लिए आज 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जिन्हें लेकर इन सीटों पर अब तक मैदान में आये उम्मीदवारों की संख्या 91 पर पहुंच गयी है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया है कि तीसरे चरण की सीटों के लिए आज नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव (कन्नौज), भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी (मथुरा), विदेश मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद (फरुखाबाद) तथा बसपा की संघमित्र मौर्य (मैनपुरी ) शामिल है. सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में 30 अप्रैल को मतदान में जाने वाली चौथे चरण की 14 सीटों पर आज हुए 15 नामांकनों के साथ यह संख्या 20 हो गयी है.