मुंबई : धर्मनिरपेक्ष वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात करने पर कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथ लेते हुए शिवसेना ने आज कहा कि यह लोमड़ी और भेडि़ये के अहिंसा और शाकाहार पर बात करने के समान है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में कहा, इमाम बुखारी ओर सोनिया गांधी के बीच एक बैठक हुई है और कहा गया कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष वोटों के बंटवारे को रोकने के बारे में विचार विमर्श किया.यह लोमड़ी और भेडि़ए का मिलकर अहिंसा और शाकाहार के बारे में बात करने के समान है.
उन्होंने कहा, अंतत: सोनिया गांधी को इमाम बुखारी के समक्ष झुकना पड़ा। यह कांगे्रस का खात्मा है. अब इमाम एक फतवा जारी करेंगे और मुस्लिमों से धर्मनिरपेक्ष वोटों को बंटने से रोकने के लिए कांगे्रस को वोट देने की अपील करेंगे। लेकिन इमाम द्वारा जारी किये गये फतवे को कौन सुनता है. इस्लाम में ऐसे फतवों की कोई जगह नहीं है.
ठाकरे ने कहा कि इमाम और मौलवी महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नेल पालिश एवं लिपस्टिक जैसे तुच्छ विषयों पर फतवे जारी करते हैं. ऐसे फतवे मुस्लिमों के जीवन का स्तर में सुधार करने में विफल रहे हैं.