22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के खिलाफ पोस्टर युद्ध में मिस्त्री गिरफ्तार, रिहा

वडोदरा: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लड रहे राहुल गांधी के विश्वस्त कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री को वडोदरा की सडकों पर नाटकीय घटनाक्रम में समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पोस्टर को फाडने के बाद उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मिस्त्री और उनके 33 समर्थकों […]

वडोदरा: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लड रहे राहुल गांधी के विश्वस्त कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री को वडोदरा की सडकों पर नाटकीय घटनाक्रम में समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पोस्टर को फाडने के बाद उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मिस्त्री और उनके 33 समर्थकों को बाद में एक मजिस्ट्रेट ने पांच-पांच हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने प्रेट्र से कहा कि उनके सहित 20 लोगों पर उपद्रव करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गलत तरीके से इकट्ठा होने के आरोप लगे हैं जबकि 14 अन्य पर केवल अवैध रुप से एकत्रित होने के आरोप हैं.

टीवी फुटेज में दिखाया गया कि 69 वर्षीय कांग्रेस महासचिव हाथ में अपना पोस्टर लेकर सीढी पर चढे और रोड डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर टंगे मोदी के पोस्टर पर अपना पोस्टर लगाने का प्रयास किया.

वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) द्वारा सडक किनारे विज्ञापन के लिए सभी स्थानों को बुक कराए जाने के बाद मिस्त्री और भाजपा के बीच पोस्टर युद्ध छिड गया है. इन सभी स्थानों पर भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पोस्टर लगा रखे हैं. मिस्त्री जिले के अधिकारियों और वीएमसी से विज्ञापन स्थलों में उचित हिस्सा मांगते रहे हैं.

समस्या आज सुबह तब शुरु हुई जब कांग्रेस समर्थकों ने मोदी के कुछ पोस्टर फाडकर उनकी जगह अपने नेता के पोस्टर लगा दिए. पुलिस ने इसमें हस्तक्षेप किया और मिस्त्री को मोदी के पोस्टर पर अपना पोस्टर चिपकाने से रोक दिया और उनकी सीढी जब्त कर ली.डीसीपी दीपांकर त्रिवेदी ने कहा कि मिस्त्री या कांग्रेस के अन्य नेताओं ने ‘‘कार्यक्रम’’ के लिए अनुमति नहीं ली थी.

वीडियो क्लीपिंग में दिखाया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार पर आरोप लगाया कि वह उनके पार्टी उम्मीदवार को पोस्टर नहीं लगाने दे रहे.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मिस्त्री ने आरोप लगाया कि पुलिस और जिला प्रशासन पक्षपाती तरीके से काम कर रहे हैं और नगर की सडकों के विज्ञापन स्थलों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पोस्टर लगाने से रोक रहे हैं. मधुसूदन मिस्त्री को गिरफ्तार करने के लिए राज्य सरकार और वडोदरा पुलिस की आलोचना करते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

मोढवाडिया ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग नोटिस जारी कर चुका है जिसका कहना है कि हर उम्मीदवार को प्रचार का बराबर अवसर मिलना चाहिए. लेकिन भाजपा वडोदरा में सभी विज्ञापन स्थलों पर काबिज है और मिस्त्री के लिए कोई जगह नहीं छोडी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मिस्त्री एवं अन्य स्थानीय नेताओं ने इससे पहले प्रशासन से आग्रह किया था कि अगर सारे विज्ञापन स्थल उपलब्ध नहीं करा सकते तो कम से कम हर दूसरा स्थल दिया जाए.

लेकिन निगम प्रशासन ने नरेन्द्र मोदी की शह पर एक भी स्थल नहीं दिया. जब उन्होंने अपना पोस्टर खुद लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उपद्रव करने का मामला दर्ज कर लिया.’’ मिस्त्री ने कल आरोप लगाए थे कि अधिकारियों ने नगर की सडकों पर सभी विज्ञापन स्थल भाजपा को आवंटित कर पक्षपात किया है जहां मोदी के पोस्टर प्रमुखता से दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें