24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसी नेता की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबूभाई को दी राहत

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज गुजरात के मंत्री बाबूभाई बोखीरिया को राहत दे दी है. इस खबर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैन की सांस ली होगी. कोर्ट ने कांग्रेसी नेता की हत्या मामले में गुजरात के मंत्री बाबूभाई बोखीरिया को राहत देते हुए उनका नाम आरोपियों की सूची से […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज गुजरात के मंत्री बाबूभाई बोखीरिया को राहत दे दी है. इस खबर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैन की सांस ली होगी. कोर्ट ने कांग्रेसी नेता की हत्या मामले में गुजरात के मंत्री बाबूभाई बोखीरिया को राहत देते हुए उनका नाम आरोपियों की सूची से हटा दिया. कोर्ट के निर्णय के बाद बोखीरिया ने एक न्यूज चैनल से कहा कि उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि गुजरात के पोरबंदर में 16 नवंबर, 2005 में कांग्रेस नेता और व्यापारी मुल्लू मोडवाडिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड में बाबूभाई समेत 11 लोगों को नामजद किया गया था.अक्टूबर 2013 में राजकोट की एक अदालत ने इस मामले में दस आरोपियों को बरी कर दिया था.बाबूभाई ने इस हत्याकांड में बतौर आरोपी अपना नाम हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें