इम्फाल : निर्वाचन आयोग ने 29 मार्च को अपनी विशेष मुहिम के पूरा होने पर मणिपुर की अंतिम मतदाता सूची जारी की है. राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि राज्य में अब कुल मतदाताओं की संख्या 17, 64, 768 है जिनमें 25, 763 नए मतदाता शामिल हैं जिन्होंने विशेष मुहिम के दौरान नाम दर्ज कराया है.
मणिपुर में दो संसदीय सीटों – बाह्य मणिपुर एवं आंतरिक मणिपुर – के लिए 9 और 17 अप्रैल को चुनाव होगा और इस दौरान 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. उन्होंने बताया कि आंतरिक मणिपुर में 4, 37, 755 और बाह्य मणिपुर में 4, 63, 068 महिला मतदाता हैं.