नयी दिल्ली:जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के भाईयाह्या बुखारीने कांग्रेस के समर्थन का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपती है. बेकसूर मुस्लिमों को वह जेल के पीछे धकेलती है.
अब मुस्लिमों को तय करना है कि वह किसको अपना समर्थन देंगे. वोट देने से पहले उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में एक बार जरुर सोच लेना चाहिए. वहीं दिल्ली के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे इस बार चांदनी चौक में भाजपा और कांग्रेस को अपना समर्थन नहीं देंगे. वे आम आदमी पार्टी के नये चेहरे को आजमायेंगे.
गौरतलब है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व में मुस्लिम नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला. जिस दौरान सोनिया उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष वोट बंट न पाएं.