इलाहाबाद: इलाहाबाद में कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को भगवान के रुप में पेश करना महंगा पड़ा है. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेताओं ने कल एक पोस्टर लगाया इसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भगवान कृष्ण को अर्जुन के सारथी के रूप में जबकि राहुल गांधी को आर्जुन के रुप में दिखाया गया.
यहीं नहीं कांग्रेस इलाहाबाद और फूलपुर के कार्यकर्ता नाराज हैं. उनकी ये नाराजगी पार्टी उम्मीदवारों को लेकर है. कांग्रेस के महासम्मेलन में पांच सौ लोग भी नहीं जुटे. ज्यादातार कुर्सियां खाली रहीं.