नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में करीब 20 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 13 राज्यों की इस फेहरिस्त में केरल शीर्ष पर है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के एक उम्मीदवार के खिलाफ 28 गंभीर मामले दर्ज हैं. नेशनल इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से जारी एक विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि हलफनामों के मुताबिक नौ उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के मामले हैं जबकि 29 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.
नेशनल इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उन 14 राज्यों के उम्मीदवारों पर यह विश्लेषण किया जहां 10 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘नौ उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुडे मामले दर्ज हैं. पांच उम्मीदवारों पर महिला के शीलभंग की मंशा से बल प्रयोग के मामले दर्ज हैं.’’ 1391 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल हलफनामों पर आधारित विश्लेषण के मुताबिक तीसरे चरण में दागी उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड दिया है.
कांग्रेस द्वारा घोषित 72 उम्मीदवारों में से 21 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि भाजपा के 80 उम्मीदवारों में से 38 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरी ओर, ‘आप’ के 78 उम्मीदवारों में से 10 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.