नयी दिल्ली: यूं तो बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी और उनके चचेरे भाई राहुल गांधी के बीच तंज की खबरें कई बार आ चुकी हैं लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. वरुण ने बातों-बातों में राहुल की तारीफ कर दी है. जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है.
वरुण ने एक सभा में बोलते हुए कहा कि लघु उद्योग को उसी तरह बढ़ावा देने की जरूरत है जैसे अमेठी में राहुल ने सेल्फ हेल्प ग्रुप का सफल प्रयोग किया. हालांकि बाद में वरुण ने ये भी कहा कि अमेठी में उन्होंने राहुल गांधी के काम को नजदीक से नहीं देखा है. गौरतलब है इससे वरुण बीजेपी से उम्मीदवार हैं और उनकी मां मेनका गांधी भी बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ रही हैं.