पोल्लाची : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता ने कांग्रेस को समर्थन की पेशकश को लेकर आज द्रमुक के नेता एम करुणानिधि पर निशाना साधा.जयललिता ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करुणानिधि के हाल का बयान द्रमुक के उस दावे के बिल्कुल विपरीत है कि उसने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर केंद्र की संप्रग सरकार से अपना नाता तोडा था.
उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक ने संप्रग का नौ वर्षों तक हिस्सा रहते हुए सभी जन विरोधी नीतियों का समर्थन किया.’’ अन्नाद्रमुक सुप्रीमो ने करुणानिधि से सवाल किया कि क्या यह सच नहीं है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अपनी बेटी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर वह संप्रग से अलग नहीं हुए?