रामेश्वरम : कच्चातिवू के निकट मछलियां पकड रहे भारतीय मछुआरों को शनिवार को पेय पदार्थ एवं मिठाइयां देकर हैरान करने वाली श्रीलंकाई नौसेना ने आज तडके धनुषकोटि तट से परे भारतीय क्षेत्र में आठ मछुआरों पर हमला कर दिया.मत्स्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि चार मछुआरों के सिर, हाथ और कंधों पर गंभीर चोट लगी है जबकि अन्य को अंदरुनी चोटें आई हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि बोतलों, पत्थरों और लाठियों से किए गए इस हमले में दो नौकाएं एवं मछलियां पकडने के 10 जाल नष्ट हो गए.
स्थानीय मछुआरों के संघ के अध्यक्ष एमिरत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमारे मछुआरों का आज कोई दोष था. उन पर धनुषकोटि तट के परे समुद्र में बोतलों, पत्थरों एवं लाठियों से हमला किया गया. उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल के जवानों से संपर्क करने के व्यर्थ प्रयास किए.’’ उन्होंने बताया कि मछुआरों के पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि वे भारतीय जल में मछलियां पकड रहे थे.