नयी दिल्ली : भाजपा नेता एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार उदित राज ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और आम आदमी पार्टी (आप) पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है और निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण के संबंध में आमसहमति बनाने का पक्ष लिया. साथ ही उम्मीद जतायी कि नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिल्ली की जनता सभी सातों सीटें भाजपा की झोली में डाल देगी. उदित राज ने कहा, ‘‘दिल्ली में लोकसभा चुनाव में भाजपा को किसी दल से चुनौती नहीं है बल्कि चुनौती अधूरे कार्यो को पूरा करने की है, लोगों की जरुरतों और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए काम करने की है. पिछले 10 वर्षो के केंद में और 15 वर्षो के दिल्ली में कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण हर वर्ग के लोग परेशान है.’’
Advertisement
दिल्ली में मोदी लहर:उदित राज
नयी दिल्ली : भाजपा नेता एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार उदित राज ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और आम आदमी पार्टी (आप) पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है और निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण के संबंध में आमसहमति बनाने का पक्ष लिया. साथ ही उम्मीद जतायी […]
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ कोई चुनौती नहीं है. इस पार्टी :आप: ने लोगों से वायदे किये और मौका मिलने पर लोगों को धोखा दिया. लोग इनकी हकीकत पहचान गए हैं.’’निजी क्षेत्र में नौकरियों पर आमसहमति बनाने पर कांग्रेस के सुझाव के बारे में पूछे जाने पर उदित राज ने कहा, ‘‘आरक्षण के संबंध में हम पहले से संघर्ष करते रहे हैं. हमारा मानना है कि निजी क्षेत्र में नौकरियों का विषय ऐसा है जिस पर आमसहमति बनाया जाना चाहिए.’’ अपने उपर ‘बाहरी’ होने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उदित राज ने कहा कि वह 34 वर्षो से दिल्ली में रह रहे हैं और उनकी कर्मभूमि दिल्ली रही है. देश में कई ऐसे बडे नेता हुए जो विभिन्न स्थानों से चुनाव लडते रहे हैं और उस क्षेत्र के लोगों का उन्हें प्यार मिला है.
भाजपा नेता ने कहा कि जहां तक लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट का सवाल है. अगर हम विधानसभा चुनाव पर ध्यान दें तब कुल मिलाकर हमारा अंतर करीब डेढ लाख मतों का रहा है क्योंकि इस क्षेत्र से हमारे 5 विधायक चुनाव जीते हैं. भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उदित राज ने कहा, ‘‘ हमें लगा कि बडे प्लेटफार्म और पार्टी के साथ जुडने से दलितों के लिए और प्रभावी ढंग से काम कर पाउंगा. 10 सालों से कांग्रेस सरकार ने इनके लिए कोई काम नहीं किया है.’’
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय हमने आरक्षण के पक्ष में आंदोलन किया था और उस समय अटल सरकार ने तीन संवैधानिक संशोधन किये थे. ‘‘हमारा मानना है कि भाजपा अन्य सभी दलों की तुलना में दलितों एवं अन्य पिछडे वर्ग के लिए बेहतर काम करती है.’’ उदित राज ने कहा कि हमारी प्राथमिकता इमारत संबन्धी नियम बनाना, लाल डोरा का क्षेत्र बढाना की दिशा में प्रयास करना, मेट्रो का नरेला से आगे कुतुबगढ तक विस्तार करना, इस क्षेत्र में डीयू का परिसर स्थापित करना और पानी का सुव्यवस्थित प्रबंध करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement