27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनन-फानन में आगे बढ़ने के ये फॉर्मूले हैं जनाब

पॉलिटिक्स डेस्क अच्छी राजनीति कैसे की जाये इस बारे में कहीं भी गंभीरता से बातचीत नहीं होती, मगर व्यवहारिक राजनीति कैसे की जाती है यह हुनर कई लोगों को मालूम है. कैसे पार्टी में घुसते ही टिकट हासिल कर लेना है और कैसे एक झटके में पार्टी सुप्रीमो का खासमखास हो जाना है, यह काम […]

पॉलिटिक्स डेस्क

अच्छी राजनीति कैसे की जाये इस बारे में कहीं भी गंभीरता से बातचीत नहीं होती, मगर व्यवहारिक राजनीति कैसे की जाती है यह हुनर कई लोगों को मालूम है. कैसे पार्टी में घुसते ही टिकट हासिल कर लेना है और कैसे एक झटके में पार्टी सुप्रीमो का खासमखास हो जाना है, यह काम सबके वश का नहीं. कुछ लोग इस हुनर के मास्टर होते हैं. पार्टी सुप्रीमो के किचेन कैबिनेट में घुसने में देर नहीं लगती है. आइये जानने की कोशिश करते हैं कि वे कैसे इस काम को अंजाम देते हैं.

1. पार्टी का चुनाव

अगर आप राजनीति में आनन-फानन में सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बड़ा फैसला यह है कि कौन सी पार्टी आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकती है. सही चयन ही आपको एक झटके में बुलंदी तक पहुंचा सकता है. जैसे, अगर आप मुसलिम समुदाय से हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर पार्टी है भाजपा. दलित हैं तब भी भाजपा ही बेहतर है. बसपा और लोजपा में आप ताउम्र कार्यकर्ता ही बने रह जायेंगे. वहां कई बड़े दलित नेता धूल फांक रहे हैं. सवर्ण हैं तो भूल से भाजपा का दामन मत थामिये, आपकी राह बसपा, राजद और सामाजिक न्याय के मसले पर राजनीति करने वाली पार्टियों में ज्यादा आसान रहेगी.

2. कैसे मारें एंट्री

आप अगर बिना किसी शोर शराबे के पार्टी ज्वाइन करते हैं और आप कोई तोप नहीं हैं तो कोई आपको नोटिस भी नहीं करेगा. अगर आप किसी दूसरी पार्टी से आ रहे हैं तो ज्वाइन करने से पहले पिछली पार्टी की नीतियों की खूब आलोचना कीजिये, एकदम विपक्षियों जैसा बर्ताव कीजिये, देखिये नई पार्टी में आपका भाव कैसे बढ़ जाता है. अगर आप किसी पार्टी में नहीं हैं तब भी ज्वाइन करने से पहले एक-आध अनशन, धरना इत्यादि करते रहिये, इससे आपका प्रोफाइल मजबूत रहेगा. अगर आप सचमुच के आम आदमी हैं और राजनीति में एंट्री मारना चाहते हैं तो इसका सबसे बेहतर तरीका है कि पब्लिक मीटिंग में मीडिया के सामने किसी मशहूर पर्सनालिटी को थप्पड़ मारने के लिए मजबूर कर दीजिये. देखियेगा, कैसे आपका काम नहीं बनता.

3. पब्लिक नोटिस कैसे लेगी

आपने पार्टी ज्वाइन कर ली है और पार्टी ने आपको टिकट भी दे दिया है. मगर पब्लिक कैसे आपको नोटिस करेगी. इसका जवाब है कि अगर आपकी छवि पैसे वाले की है तो उसे बदलिये. मुमकिन हो तो कुछ दिन साइकिल या रिक्शे से चलिये. सूट की जगह साधारण बुशर्ट पहनिये और जूते के बदले हवाई चप्पल से काम चला सकें तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा. जहां सबसे गरीब आदमी दिखे उसे लपक कर गले लगाइये. और याद रखिये कि ऐसे लम्हे फोटोजेनिक होते हैं. फोटू खिचवाइये, मीडिया में भिजवाइये और अपने फेसबुक पर चेप डालिये. देखिये कैसे पब्लिक नोटिस नहीं करती है.

4. जीवनीकार या गीतकार बनें

आपकी पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं है, तो भी कोई बात नहीं. आप फिल्मों में काम करते हैं, क्रिकेट खेलते हैं या फेमस सिलेब्रिटी हैं तब भी आपके लिए राजनीति में आगे बढ़ने के रास्ते हैं. अगर आप फेमस भी नहीं हैं तो भी राह हैं. आप किसी पार्टी के सर्वेसर्वा की जीवनी लिखिये, उन पर गीत बना डालिये या उनकी चालीसा लिख मारिये. देखिये कैसे आपको टिकट नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें